शहर

हमें देश के गौरव को बरकरार रखना होगा: पूनम श्रीवास्तव

-आल इंडिया वूमेन ने राजनगर एक्सटेंशन में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
गाजियाबाद।
सामाजिक संगठन आॅल इंडिया वूमेन द्वारा राजनगर एक्सटेंशन स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगठन की प्रेसिडेंट पूनम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें बहुत बलिदानों के बाद मिली है। उन्होंने संगठन की सदस्याओं और रेजीडेंट्स से देश के गौरव को बरकरार रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में सभी महिलाओं को आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने देश के शहीदों को नमन किया और देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात जवानों के जज्बे को सलाम किया। पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर भारत ने जिस तरह काबू पाने का काम किया है, हमें सतर्कता के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। चूंकि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए सकर्तकता बेहद जरूरी है। इस मौके पर मधु लटकर, रमा जायसवाल, रजनी केसरवानी, सुमिता सक्सेना, सुषमा त्यागी, मंजुला मिश्रा, पायल गोयल, नीलिमा बाजपेई और नीना महाजन आदि मौजूद रहीं। अंत में सभी ने देश की तरक्की के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button