- सिटी फारेस्ट में किया जाएगा कार्यक्रम, विभिन्न स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग
- चित्रकला प्रतियोगिता कराई जाएगी आयोजित, तीन बेस्ट स्कूलों को दिया जाएगा अवार्ड
गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को उत्थान समिति द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सिटी फारेस्ट राजनगर एक्सटेंशन में सुबह नौ बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। इस आयोजन को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण , भागीरथ पब्लिक स्कूल, फायबरोस स्मार्ट इलेक्ट्रीकल क्रियएशन, सांघवी श्रीमति मोहन देवी, स्वालचंद जैन फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। पर्यावरण कि प्लास्टिक है खतरनाक, फिर भी हम नहीं करते विनाश आदि लिखे स्लोगन की तख्तियां भी कार्यक्रम स्थल लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की श्रंखला में हिंडन किनारे कचरा हटाओ अभियान, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, इसके साथ ही कार्यक्रम में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन स्कूलों को भी अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया है कि जो भी स्कूल अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल कराना चाहते हैं या प्रतिभाग करना चाहते हैं वे व्हाट्स नंबर 9818691406 पर अपनी डिटेल भेज सकते हैं। उत्थान समिति की मेल आईडी utthanindiagzb@gmail.com पर भी जानकारी दे सकते हैं।