- आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने एनएसएस इकाई के कार्यों की प्रशंसा की
गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस (स्नातक परिसर) में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को शुभकामनाएं दीं। संस्था के निदेशक प्रो. सुनील पांडेय एवं उपप्राचार्या प्रो. नैंसी शर्मा ने आईटीएस मोहननगर गाजियाबाद (स्नातक परिसर) की एनएसएस इकाई के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्प समय में ही जिस प्रकार से इस इकाई ने विविधता के साथ कार्यक्रमों का विस्तार किया है वह अपने आपमें एक बड़ा कार्य है। उन्होंने सभी भाग लेने वाले सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
आईटीएस (यूजी कैंपस ) में भारत की आजादी के 75 वें वर्ष पर ‘हर घर तिरंगा’ और आजादी का अमृत महोत्सव बड़े जोश के साथ मनाया गया। देशभक्ति की भावना एवं उत्साह का प्रदर्शन करते हुए आईटीएस (यूजी) परिसर की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने गुरुवार सुबह गाजियाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली। आईटीएस (यूजी) परिसर की एनएसएस टीम के नेतृत्व में, छात्र स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय ध्वज और तिरंगा कलाई-बैंड पहने हुए, आई.टी.एस, मोहन नगर मुख्य द्वार से आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट की ओर गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र तक रैली शुरू की। छात्र स्वयंसेवक देशभक्ति की भावना से इस कदर भरे हुए थे कि उन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारे पूरे उत्साह के साथ लगाए। यह छात्र स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता के प्रति प्रेम, स्नेह और सम्मान का अद्भुत प्रदर्शन था।
लगभग 2 किलोमीटर की पूरी रैली के दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया. आम आदमी में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए आयोजित रैली में पूरे जोश के साथ भाग लेने वाले युवा छात्र एनएसएस स्वयंसेवकों को देखकर आम जनता भी खुश थी। इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के संयोजक प्रो. अमित शर्मा के साथ साथ प्रो. विकास कुमार, प्रोफेसर आदिल खान, प्रो. प्रशांत त्यागी, प्रो. अंकुर शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास त्यागी एवं छात्र सम्मिलित थे।