शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने किया गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश


गाजियाबाद। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां हीरालाल द्वारा गोआश्रय स्थल पट्टी विकासखंड भोजपुर एवं औरंगाबाद गदाना, नगर पालिका परिषद मोदी नगर का निरीक्षण किया गया । नोडल अधिकारी द्वारा गोआश्रय स्थल पट्टी पर गोवंश के स्वास्थ्य, भरण पोषण, साफ सफाई एवं अभिलेकीकरण का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देर्शों का अध्ययन करें और शतप्रतिशत अनुपालन करायें। डॉ. ज्योति को निर्देशित किया गया कि वे दैनिक रूप से अपने टीम के साथ गोआश्रय स्थल का भ्रमण करें एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा करें। मृत पंजिका रजिस्टर में मृत्यु का कारण भी दर्ज करें। गोआश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराने, टीन शेड पर सफेद चूना या पेंट कराने के निर्देश दिए। गोआश्रय के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। भूसा शेड का विस्तारीकरण करने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा संचालित गोआश्रय स्थल पर साफ सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए । कुछ गोवंश का स्वास्थ्य कमजोर दिखाई दे रहा था। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ऐसे गोवंश के स्वास्थ्य की जांच करें तथा उचित चिकित्सा करें। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी मोदीननगर, मुख्यपशुचिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, ग्राम पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।