गाजियाबाद। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा बृहस्पतिवार रात्रि में अनाज मंडी में राम भरत मिलाप व लीला मंच किया वही लीला स्थल पर राज्याभिषेक की लीला सम्पन्न की गयी। रामलीला कमेटी ने दिल्ली की इंडो आर्ट फाउंडेशन द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल निर्देशन नीरा बक्शी द्वार किया गया। आज नीरा बक्शी द्वारा रचित व निर्देशन में मियूजिकल प्ले किया गया जिस में कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक दिखा गया उस के बाद मोदी जी के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए ‘यमुना और हम” नाट्य मंचन किया गया जिस में नदियों को स्वच्छ रखने को लेकर दशार्या गया। नकट के कलाकारों ने सुंदर अभिनय कर दर्शकों की तालिया व वहावहीँ लूटी। वही अंत मे सब रंग फाउंडेशन के कलाकरों ने सम्पूर्ण रामायण का मंचन चंद मिनटों में कर दिखाया। दर्शकों ने कलाकरों के अभिनय की खूब जम कर प्रशंसा की। अध्यक्ष वीरू बाबा, उस्ताद अशोक गोयल, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, ज्ञान प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, सुबोध गुप्ता, विनय सिंघल, नरेश अग्रवाल प्रधान, सुधीर गोयल मोनू, नंद किशोर नंदू, श्री कांत राही, नीरज गोयल आदि मौजूद रहे।