- जहां-जहां साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित हैं वहां रहेंगे बाजार बंद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लगातार कम हुए कोरोना के सक्रिय मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के लोगों की सहूलियत के लिए रविवार का लॉकडाउन भी समाप्त कर दिया गया है। सोमवार से रविवार तक बाजार खुल सकेंगे। लेकिन जहां-जहां साप्ताहिक बाजार बंद रहते हैं वहां यह व्यवस्था रहेगी। रात्री दस से सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। दो गज की दूरी और मास्क के जरूरी के नियम को मानना पड़ेगा। दुकानदारों को सैनेटाइजर रखने और बिना मास्क के न रहने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी की योगी सरकार के इस फैसले से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि रक्षाबंधन पर्व के दिन बाजार खोलने की विभिन्न व्यापार मंडल मांग करते आ रहे थे। लेकिन योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार को लाकडाउन को समाप्त करते हुए व्यापार करने की पूरी छूट दे दी है।