गाजियाबाद। प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक लोनी में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर अभिभावकों के स्वागत के पश्चात एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति से ओमप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक लोनी और उच्च प्राथमिक विद्यालय अमित विहार के बच्चों ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर देश प्रेम के विभिन्न नारे लगाये और जन जागरण को हर घर तिरंगा के समबन्ध में जागरूक किया घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने बताया कि हम देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और केन्द्र सरकार ने इसको विशेष समारोह के रूप में मनाने की योजना बनाकर सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा निपुण भारत एवं शिक्षा सम्बन्धी अनेक योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा किया गया। कैलाश बाबू ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग जी, पुष्पा रानी, गुलशन बेगम, सोनिया, दीपिका शर्मा, शशि बंसल, राज सिंह, रश्मि बेनीवाल, मीनाक्षी, सुषमा, विमलेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आशिक अली, कुलदीप, सन्दीप, पूनम, रोहित एवं नगर पालिका कर्मचारी आदि के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने आए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।