- मि. फ्रेशर कृपांश शर्मा और मिस फ्रेशर क्रितिका वर्मा बनीं
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस द- एजूकेशन ग्रुप के कॉलेज आॅफ फार्मेसी में 02 दिसम्बर 2022 को फार्मेसी विभाग के बी-फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी नैसेन्ट-2022 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डा. एस सदीश कुमार, आई0टी0एस इंस्टीट्यूट आफ एलाइड एंड हेल्थ साइंस मुरादनगर के निदेशक डा. सीएस राम ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया। डा. सदीश ने कार्यक्रम के आरम्भ में कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम के प्रमुख विचार इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। उन्होंने छात्रों से जीवन में विजेता बनने के लिए अपने सपने का लगातार पीछा करते हुए उन्हें पूरा करने के लिए कहा।
डा. सीएस राम ने कहा कि छात्रों को अपनी युवा शक्ति को स्वयं, परिवार व अपने देश की उन्नति के लिए प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आईटीएस फार्मेसी विभाग में बी-फार्म व एम-फॉर्म उत्तीर्ण हो चुके अब तक सभी छात्र भारत की मुख्य कंपनियों में जैसे फाईजर, अलबर्ट डेविड, सिप्ला, एलकम, मर्क, नोवार्टिस, रेनबेक्सी, जूबिलेंट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरियां पा चुके हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय छात्रों के एक नए लर्निंग फेज की शुरूआत है। यहां छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे और आने वाली चुनौतियों का हौसले के साथ सामना करना सीखेंगे।
इस अवसर पर आईटीएस द- एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चढ्डा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटीएस के छात्रों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए उनको उच्च सुविधाएं देने के लिए मैनेजमेंन्ट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते हैं कि छात्र अपना, अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन करें। छात्र -छात्राओं ने सोलो सिंगिग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनन्द उठाया। सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर बी- फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स ( प्रथम वर्ष) के छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मनोज कुमार शर्मा, इति चौहान, जान्हवी, चैतन्य विनायक व गौरव के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर कृपांश शर्मा और मिस फ्रेशर कीरतिका वर्मा को चुना गया।