
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम 4 अगस्त यानी कल कलेक्ट्रेट सभागार में जागरूकता शिविर व महिला उत्पीड़न/सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों पर जनसुनवाई करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया है कि कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में अपरान्ह 12 बजे उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर व महिला उत्पीड़न/सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों पर समीक्षा बैठक/महिला जनसुनवाई करेंगी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित शिकायतकर्ता अपनी समस्यायों के निराकरण के लिए अपने लिखित प्रार्थना पत्र सहित समीक्षा बैठक में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं।