गाजियाबाद। नवनियुक्त एसएसपी पवन कुमार ने अपनी कार्यप्रणाली से पुलिसकर्मियों को अवगत करा दिया है। उन्होंने बता दिया कि वे हर कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ चाहते हैं। चावल व्यापारी से हुई लूटपाट का जहां उन्होंने एक दिन के भीतर ही खुलासा कर दिया वहीं उन्होंने पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण अभियान भी छेड़ रखा है। पुलिस आॅफिस का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने शुक्रवार को सिहानी गेट और कोतवाली घंटाघर का निरीक्षण किया। इस दौरान आॅफिस में रिकॉर्ड को सही तरीके से रखने और पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने को कहा।