गाजियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) के द्वारा आईएमएस प्रबंधन संस्थान में एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उदेदश्य स्वयंसेवियों को एक महत्वपूर्ण विषय सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डा. ़ऋशि कुमार सिंह ने दैनिक जगरण द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता
अभियान के अन्तर्गत पर स्वयंसेवियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में समझाया एवं शपथ दिलवाई। निदेशक अरुण कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुये आज की युवा पीढ़ी को इसके प्रति आगाह किया। शपथ दिलाई गई कि वे अब अधिक जिम्मेदार और अतिरिक्त सावधान रहना सीखेंगे। जल्दबाजी के परिणामस्वरूप कुछ ड्राइवर बिना किसी डर के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं जो बड़ा खतरा बनते हैं। सड़क सुरक्षा नियमों और भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है बावजूद इसके लोग नियमों को तोड़ते हैं जो जान के लिए खतरा बनते हैं। कार्यक्रम में कुल 215 छात्र एवं 12 शिक्षक उपस्थित थे। मंच का संचालन शशांक सिवाल एवं कविशा तोमर ने किया तथा अनुभव सिंघल, ध्रुव त्यागी, कनिष्का पाण्डेय, सौरभ गुप्ता, फैजान सैफी, कुशाग्र उपाध्याय, अंशिका जायसवाल ने विशेष योगदान दिया।