गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस गाजियाबाद में गत दिवस संस्थान के स्नातक के अंतिम वर्ष (सत्र -2021-22) के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किए गए। ये वितरण मुख्य अतिथि डॉ. मृणालिनी सिंह (सुपुत्री,पूर्व जनरल एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह), दिनेश गोयल ( एमएलसी), अश्वनी शर्मा ( मीडिया प्रभारी ), अशोक मोंगा (सह संयोजक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश), संस्थान के जनरल सेक्रेटरी सीए (डा. ) राकेश छारिया, एग्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर सीए विदुर छारिया एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन योजनाएं बना रही है। जिससे शिक्षा क्षेत्र लगातार विकास के पथ पर रहे एवं सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा सरकार की इस पहल की सराहना की गयी। ज्ञात हो कि छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और तकनीकी ज्ञान लेने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। संस्थान के बीसीए, बीएजेएमसी, बीएससी बायोटेक एवं माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन डा. गगन वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण कर एवं प्रोफेसर संध्या शर्मा द्वारा धन्यवाद कर किया गया।