गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ वैशाली द्वारा विवेकानंद ग्लोबल स्कूल न्याय खंड 2 काला पत्थर इंदिरापुरम गाजियाबाद में बच्चों को गुड टच-बेड टच के बारे में विस्तार से समझाया व बच्चो को इसके लिए जागरूक किया गया। दो छात्राओं द्वारा साहसिक अपना अनुभव भी साझा किया गया। रोटरी क्लब वैशाली की टीम की रजनी जोशी, आरती सबरवाल ने बताया कि बच्चों को जागरुक करने के बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बच्चों के अनुभव से बाकी बच्चों का भी हौसला बढ़ रहा है। हकीकत में यदि देखें तो बुनियादी मुद्दे जो आज भी अछूते हंै, समाज से उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और बच्चे भय से घर पर नहीं बोलते हैं, इससे अपराध को बल मिलता है। बच्चे मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को जागरूक कर बड़े स्तर पर रोटरी क्लब वैशाली का ये अभियान निरन्तर जारी है। ताकि बच्चों से बात कर इस तरह होने वाले घृणित कृत्यों पर अंकुश लग सके।