गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शैक्षिक सत्र 2022-23का वार्षिक स्कॉलरशिप वितरण समारोह अत्यंत उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय की हेड़ टीचर सुसनहोम्स ने आमंत्रित अभिभावकों का स्वागत किया। समारोह में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों को अभिभावकों के सामने स्कॉलरशिप चैक्स व प्रमाण पत्र देकर, माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
नेहरू वर्ल्ड स्कूल प्रतिवर्ष दिसम्बर से मई तक कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप व प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा ग्यारहवीं में 100 प्रतिशत या 110 प्रतिशत स्कॉलरशिप आवंटित की जातीहै। बारहवीं कक्षा में इस स्कॉलरशिप क ो जारी रखने के लिए छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है।
इसीअवसर पर नेहरू वर्ल्डस्कूल ने अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 93 विद्यार्थियों को कुल एक करोड़ पच्चीस लाख दो हजार छह सौ छियासी रूपए की छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त तीन छात्रों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
अंत में निदेशक अरुणाभ सिंह ने अपने धन्यवाद सम्बोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफल विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अनवरत अग्रसर रहने का शुभाशीष दिया व आमंत्रित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।