गाजियाबाद। एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सीएसआर के तहत मोरटी कम्पोजिट विद्यालय का पुनरोत्थान किया गया। योजना के तहत स्कूल की साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सीएस वोहरा ने आगे भी दूसरे स्कूलों के पुनरोत्थान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के स्कूलों में जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी ताकि बच्चों का विकास हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एसबीआई का आभार जताया। इस मौके पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार, प्रवीन कुमार, सर्वेश कुमार, एबीएसए और स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।