गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका स्कूल में मंगलवार को रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर ने 22 बच्चों को सूखे राशन के पैकेट बांटे। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव ने बताया कि सभी बच्चों को एक महीने के राशन के लिए आटा, दाल, चीनी, चावल, तेल, घी,बिस्किट और खाने-पीने की अन्य वस्तुएं वितरित की हैं। रोटरी ने इससे पहले भी बच्चों को सूखे राशन के पैकेट बांटे थे और कोरोना महामारी में स्कूल के बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी में ज्यादातर लोगों के सामने आर्थिक संकट है। आगे भी बच्चों को जरूरत के मुताबिक खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर डॉ मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव आदि मौजूद रहे।