गाजियाबाद। एम.एम.जी हॉस्पिटल में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोषण वितरण किया गया। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेन्ट्रल द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन तथा डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में गोद लिये गये टीबी रोग से ग्रसित 32 बच्चों को पोषण बांटा गया। पोषण आहार में दाल, चना, दलिया, हॉर्लिक्स, बिस्कुट, फल इत्यादि वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रो.अशोक अग्रवाल ने किया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भावतोष शंखधर, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.के.यादव, सीएमएस डा अनुराग भार्गव विशिष्ट अतिथि पीडीजी रो.जे.के गौड़ तथा असिस्टेन्ट गर्वनर रो. ए.के. जैन ने भी हिस्सा लिया।
एमएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की टीम ने भी पूरा सहयोग किया। टीबी के गोद लिए बच्चों को पोषण बांटकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। पोषण वितरण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रो. अशोक अग्रवाल ने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों की रोटरी की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। रोटरी व आरएचएम समय-समय पर अभियान चलाकर टीबी के गोद लिए बच्चों को आहार बांटती है। इस मौके पर जे.के. गौड़, प्रतीक भार्गव, रेनुका झा, डा. धीरज भागर्व, विनोद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनोज कुमार, दिपाली गुप्ता, अपूर्व राज, राघवेन्द्र चौहान, निधि, विक्रम, संजय आदि मौजूद रहे।