गाजियाबाद। साहिबाबाद के स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को टीबी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार बांटा गया। रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन ने संयुक्त रूप से आरएचएएम फाउंडेशन गाजियाबाद के नेतृत्व में 25 बच्चों को निशुल्क संतुलित आहार बांटा। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो मनीषा भार्गव ने कहा कि सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान में रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन अपना पूरा सहयोग कर रहें हैं। साहिबाबाद के स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी के 25 बच्चों को पौष्टिक आहार बांटकर लाभान्वित किया गया। आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा। इससे पहले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर और आरएचएएम फाउंडेशन के सचिव रो दयानंद शर्मा और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के सचिव रो यतेंद्र कालरा ने शिविर की शुरूआत की। डॉ आदित्य सिसोदिया ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान में रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अन्य संगठनों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि टीबी के मरीजों पौष्टिक आहार बांटने का सिलसिला जारी रहेगा। न्यूट्रिशन फूड में हॉर्लिक्स, दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के पैकेट बांटे गए हैं। गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो प्रदीप गुप्ता ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी और आरएचएएम फाउंडेशन देश को टीबी मुक्त होने तक स्वास्थ्य विभाग को अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा। रो दयानंद शर्मा और रो यतेंद्र कालरा ने भी टीबी से ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार देने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मासिस्ट रविंद्र सिंह, प्रेमलता सिंह, रविंद्र चौधरी, अवनीश को तुलसी का पौधा भेंट किया। टीबी के मरीजों को जागरूक करते हुए समय पर संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया।