देहरादून। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चो के मन उथल-पुथल रहा। कोरोना को देखते हुए परीक्षा रद्द की गई ।वही अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार यानी की आज दोपहर दो बजे जारी होगा। बता दें कि सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने कहा है कि आंतरिक मूल्यांकन से मिले अंकों को लेकर कई छात्र संतुष्ट नहीं होंगे, ऐसे सभी छात्रों को 15 आगस्त से लेकर 15 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस साल हाईस्कूल में एक लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में एक लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।