गाजियाबाद। हेलीकाप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य सेना के अधिकारियों को राजनगर रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन के रेजीडेंट्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जो जनरल बिपिन रावत ने हमे भाविष्य के लिए बोला था कि हमे आने वाले समय पर ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़नी होगो उसके लिए तैयार रहना है, ये ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. मनीष चौहान की अगुआई में शहीदों के लिए एक मार्च भी निकाला गया और अपनी श्रदांजलि देते हुए कहा कि देश ने महान योद्धा खो दिया है जिसकी क्षति देश कभी पूरा नहीं कर पाएगा।
श्रद्धासुमन व श्रद्धांजलि देने वालों में श्रद्धा तिवारी, सुरेंद्र पाल सिंह, पीसी जोशी, अमित श्रीवास्तव, विनय सिंघल, रवित मालिक, रामअवतार, प्रवीण राठी, पवनिश सिंघल, अंशिका सिंह, निशि मालिक, अमृता सिंघल, रीना सिंघल, लालन सिंह, अरुण सिंह, डीबी सिंह, रविंद्र सिरोही, रामपाल चौहान आदि मौजूद रहे।