लखनऊ। लखीमपुर में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है। निर्धारित 11 बजे से पहले ही सुबह साढ़े दस बजे मुंह ढककर आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच पहुंच गया था। तब से उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में आशीष मिश्रा के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस नेता नवजोद सिद्धू ने आमरण शुरू किया था, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली कि आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच पहुंच गया है तो उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया।