गाजियाबाद। आईटीएस मोहननगर कैंपस में आईटीएस मोहननगर, गाजियाबाद एवं त्रिपुरा यूनिवर्सिटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) के डिपार्टमेंट आॅफ बिजनेस मैनेजमैंट के बीच एकेडमिक एंड कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों संस्थानों के बीच हुए मेमोरंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) समझौते के अनुसार दोनों संस्थान आपस में एकेडमिक एवं कल्चरल उत्थान के लिए आपसी सहयोग के साथ काम करेंगे। समय-समय पर दोनों संस्थानों के छात्र एवं शिक्षक एक दूसरे संस्थानों में जाकर अपने विचार, एकेडमिक और कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और मजबूती से एक दूसरे को सफल एवं समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर आईटीएस मोहननगर की ओर से निदेशक डा. वीएन बाजपेई, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की निदेशिका डा. तिमिरा शुक्ला, एमबीए चेयरपर्सन डा. सुनील कुमार यादव, शिक्षक, एमबीए के छात्र और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से आए हुए तीन शिक्षक प्रतिनिधि क्रमश: प्रो. देवर्षि मुखर्जी, हेड डिपार्टमेंट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी , डा निर्मल्य देवनाथ एवं मिस पौलमी राय, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट के 51 छात्र छात्राएं मौजूद थे। दोनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं के बीच मैनेजमेंट गेम्स एवं अन्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दोनों संस्थानों के छात्र एवं छात्राएं काफी प्रसन्न और उत्साहित थे। दोनों संस्थानों के बीच स्मृति चिन्ह आदान प्रदान किए गए। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और शुभ कामनाएं प्रदान की। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने दोनों संस्थानों के समुचित विकास और आपसी सहयोग का आश्वासन दिया और आयोजकों का मनोबल बढ़ाया।