गाजियाबाद। शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ महानगर गाजियाबाद द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इंटर स्कूल देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गाजियाबाद क्षेत्र के 30 प्रतिष्ठित स्कूलों ने अपनी भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार नरेंद्र कश्यप, प्रशिक्षण संस्थान के यूपी एवं उत्तराखंड के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रचारक कृपा शंकर भाई, महानगर संयोजक पायलट राकेश त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम संयोजकों को ऐसे भव्य आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के आयोजन बच्चों को संस्कारित करने के लिए बेहद आवश्यक हैं। बच्चों के रंगारंग, देश भक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया। कई प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को भावुक तक कर दिया। सीनियर ग्रुप में जीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम स्थान पर वह सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर ग्रुप में डीडीपीएस गोविंदपुरम प्रथम स्थान व वेदांतम पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा रहे। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विशेष रुप से भाग लें और घर के छोटे बच्चे से तिरंगा लगवाकर उन्हें भी इस कार्यक्रम में जोड़े। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति आसपास के 5 घरों में तिरंगा लगवाना सुनिश्चित करे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गान से हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पश्चिम उत्तर प्रदेश व प्रधानाचार्य मदर इंडिया पब्लिक स्कूल नंद ग्राम की सुषमा त्यागी, नीरज शर्मा सह संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ व मैनेजर कोणार्क पब्लिक स्कूल, पुनीत लोधी शहर विधानसभा प्रमुख शिक्षण संस्थान व मैनेजर ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल, हिमांशु त्यागी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रमुख , वीएम त्यागी चेयरमैन कोलंबिया इंस्टीट्यूट, एके चिल्ड्रन एकेडमी के चेयरमैन, सुरेंद्र वर्मा, मैनेजर मुरादनगर पब्लिक स्कूल, मूलचंद गर्ग मैनेजर एलाइड पब्लिक स्कूल, एमएस यादव मैनेजर जन गण मन स्कूल मुरादनगर,ललित त्यागी मैनेजर वेदांतम ग्लोबल स्कूल आदि मौजूद रहे। डॉक्टर नीलम शर्मा, सीमा गोयल व मोनिका ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन मिस ज्योत्सना त्यागी प्रिंसिपल मदर इंडिया पब्लिक स्कूल मुरादनगर ने किया।