- प्रदर्शनी के माध्यम से युवा पीढ़ी को किया जाएगा जागरुक
- एसडीएम विनय सिंह ने प्रदर्शनी का विधिवत रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
गाजियाबाद। जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में शहीदों, स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुषों की चित्र प्रदर्शनी का विकास भवन परिसर पार्क में विधिवत रूप से उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसीएम द्वितीय निखिल चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के बारे में चित्रों पर उनके बारे में भी लिखा गया जो आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सिविल डिफेंस के चीफ वॉर्डन ललित जायसवाल, डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम, डिप्टी चीफ वॉर्डन अनिल अग्रवाल, एडीसी संजय गर्ग, ए.के ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, हर्षनाथ, विनय जिंदल, हेमंत, काजल, दिव्यांशु आदि अनेकों वार्डन उपस्थित रहे।