गाजियाबाद। सेक्टर-23 स्थित निटरा में 17 वां दीक्षान्त एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वस्त्र आयुक्त रूप राशि थीं। उनके अतिरिक्त उद्योगपति एवं निटरा के प्रशासनिक परिषद के सदस्य राज कुमार जैन, एमडी जोनाक निटिंग मशीन्स (प्रा.) लि., दिनेश नोलखा, एमडी, नितिन स्पिनर्स लि. एवं विदित जैन संयुक्त एमडी, पशुपति स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स लि. भी उपस्थित थे। साथ ही डा. अरिन्दम बासु, महानिदेशक, निटरा, डा. एम. एस. परमार, निदेशक (निटरा लैब्स) एवं अन्य आमंत्रित व्यक्ति भी मौजूद रहे। दीक्षान्त समारोह में 100 से अधिक छात्रों को प्रमाणपत्र तथा मेडल वितरित किये गये।
निटरा के महानिदेशक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि वस्त्र एवं परिधान उद्योग में प्रशिक्षित कामगारों की आवश्यकता को देखते हुए निटरा ने लघुकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2002 में आरम्भ किये। तब से अब तक निटरा नें 80 पूर्णसमय और 65 दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा 3,200 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया और उन्हें रोजगार भी दिलाया है। निटरा बहुत सारे उद्योग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णसमय एवं दूरस्थ प्रकार के चला रही है जैसे कि गारमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, मर्चेन्डाइजिंग एंड क्वालिटी एश्योरेन्स। उन्होंने आगे कहा कि आज 3,200 से अधिक निटरा के पास हुए छात्र 100 से अधिक विभिन्न उद्योगों में कार्यरत हैं।
महानिदेशक निटरा ने यह भी कहा कि लघुकालिक एवं दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अतिरिक्त निटरा की अकादमिक शाखा निटरा टैक्नीकल कैम्पस, जो कि एपीजे अब्दुल कलाम टैक्नीकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से सम्बद्ध एवं एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित है। टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एआईएमएल) के तीन पूर्णकालिक बी.टेक. कार्यक्रम चला रही है। अभी तक 6 बैच अच्छे परिणामों से हो पास चुके हैं और बेहतरीन कम्पनियों जैसे टीसीएस, आदित्य बिड़ला ग्रुप, इनफोसिस, एचसीएल, टेक महिन्द्रा, ट्राइडेन्ट, आलोक इंडस्ट्रीज, जेनपैक्ट, सथ्यम टेक, वर्धमान, विनसम, गिन्नी फिलामेन्ट्स आदि में कार्यरत हैं। बी.टेक. के छात्र यूनिवर्सिटी टॉपरों की लिस्ट में भी आते हैं और बराबर मेडल प्राप्त करते हैं। 100 प्रतिशत टैक्सटाइल टैक्नॉलाजी बी.टेक के छात्रों को 7जी सेमेस्टर में ही प्लेसमेंट प्राप्त हो गया है।
निटरा सभापति ने अपने विशेष भाषण में इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 75 से अधिक अग्रणी वस्त्र एवं परिधान एक्सपोर्ट हाउसों, टेस्टिंग प्रयोगशालाओं और बाइंग हाउसों जैसे शाही एक्सपोर्ट्स, ओरिएन्ट क्राफ्ट, आरिएन्ट फैशन्स, पर्ल एपेरल्स, मैट्रिक्स क्लोदिंग, मराल ओवरसीज, रैडनिक एक्सपोर्ट्स, ब्लैकबेरीज, इंटरटेक, एसजीएस आदि ने निटरा के छात्रों का चयन किया। उन्होंने यह भी बताया कि निटरा के एल्युमिनी कई वस्त्र एवं परिधान उद्योगों में सीनियर स्तर जैसे प्रोडक्शन हेड, क्वालिटी हेड, फैक्ट्री मैनेजर, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग हेड आदि पदों तक पहुंच चुके हैं। इन कार्यक्रमों का पाठ्यक्रम उद्योगों के सदस्यों से विचार विमर्श करके बनाया जाता है और उसमें उद्योग की आवश्यकता के अनुसार लगातार सुधार किया जाता है।
मुख्य अतिथि ने बताया कि भारतीय वस्त्र एवं परिधान उद्योग देशवासियों को रोजगार की अपार संभावनाएं प्रदान करता है। यह कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार क्षेत्र है। वस्त्र एवं परिधान उद्योग औद्योगिक उत्पादन, एक्सपोर्ट अर्निंग एवं जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। वस्त्र आयुक्त ने उद्योगों में निरंतर नवाचार की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने इस उद्योग में अतिरिक्त रोजगार सृजन हेतु उद्योगों की वृद्धि से संबंधित सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें रोजगार दिलाने के निटरा के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उपसभापति निटरा ने भी इस अवसर पर निटरा द्वारा प्रशिक्षण एवं रोजगार दिलाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डा. एम. एस. परमार ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव रखा।