गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस एवं आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से तथा इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल, आईटीएस गाजिÞयाबाद के तत्वावधान में 29 मई से 2 जून तक साइंटिफिक राइटिंग एंड रिसर्च एथिक्स विषय पर आॅनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध विद्वानों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न अकादमिक सत्रों का संचालन किया गया।
आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने इस आयोजन पर सभी प्रतिभागियों के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है और संचालन समिति के सदस्यों को बधाई दी। प्रथम दिन उद्घाटन अवसर पर आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक डा. वीएन बाजपेई ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं एफडीपी के लिए चयनित विषय पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को इसकी उपयोगिता से अवगत कराया ताकि ज्यादा से ज्यादा शिक्षक इस अवधि में अपनी शिक्षण क्षमता विकसित कर सके। एफडीपी कॉर्डिनेटर डा. नमिता मिश्रा ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। विगत पांच दिनों के दौरान डा. सुमंता दत्ता, पोस्ट ग्रेजुएट एंड रिसर्च डिपार्टमेंट आफ कॉमर्स, संत जेवियर कॉलेज कोलकाता, प्रेसिडेंट(वेस्ट बंगाल), डा मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर, स्कूल आॅफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर, डा देवर्षि मुखर्जी, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली, डा. रोहित द्विवेदी, एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईएम शिलांग एवं डा. ए.वी. सेंथिल कुमार, प्रोफेसर एंड डॉयरेक्टर, पी जी एंड रिसर्च डिपार्टमेंट आॅफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, हिंदुस्तान कॉलेज आॅफ आर्ट्स एंड साइंस, तुमकुर कोयंबटूर, तमिलनाडु ने अपने-अपने विषयों पर विभिन्न सत्रों का संचालन किया। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में एन सी आर तथा देश के विभिन्न भागों से 115 शिक्षक प्रतिभागियो ने भाग लिया। आज दिनांक 2/6/2023 को सभी अकादमिक सत्रों की समाप्ति के उपरांत वेलेडिक्टरी सत्र का आयोजन किया गया और सभी सफल प्रतिभागियों को आॅनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी शिक्षक प्रतिभागी काफी संतुष्ट और प्रसन्न थे।