गाजियाबाद। एबीईएसआईटी संस्थान एवं एआईसीटीई, इंस्टीटयूट इनोवेशन कौन्सिल एबीईएसआईटी द्वारा इन्टरनल स्मार्ट इण्डिया हैकेथॉन का आयोजन किया गया। इस हैकेथॉन में 38 टीमों ने भाग लिया जो 12 घन्टे लगातार कोडिंग करेंगें। इन सभी टीमों से 10 टीम एवं 5 वेटिंग टीम का चयन साफटवेयर एडिषन के लिए होगा। जो नेषनल लेवल एसआईएच-2022 में भाग लेगें। इन सभी टीमों का चयन विषेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) एम. के. झा ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस इवेन्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समस्याओं को ढंूढ कर उसके समाधान की प्रवृत्ति एवं नवाचरण की प्रेरणा मिलेगी।
इस इन्टरनल हैकेथॉन के संयोजक डा. बिपिन कुमार राय ने बताया कि प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक सभी टीमों ने 12 घन्टे लगातार कोडिंग करके अपने आइडिया प्रोटो टाईप प्रस्तुत किया है।