लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय सीडीई एवं कार्यशाला आयोजित

  • नवीन दंत चिकित्सकों को बढ़ते मैक्सिलोफेशियल सर्जनों के बारे समझाया
  • कार्यशाला में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
    गाजियाबाद।
    मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा एक दिवसीय सीडीई एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय एडवांस्ड इम्प्लांटोलॉजी सीरीज डायरेक्ट साइनस लिफ्ट था। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर पर 250 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये। इसके साथ ही इस कार्यशाला में 8 से अधिक राज्यों के विद्यार्थी एवं दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।
    इस कार्यक्रम का शुभांरम्भ मुख्य अतिथि वक्ता डा. संदीप सिंह, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा और सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी तथा डा. राहुल कश्यप, प्रोफेसर एंड एचओडी ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवल्लित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक भी मौजूद रहे।
    कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डा. संदीप सिंह थे, वह ओरल सर्जरी के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक, शोधकर्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दंत चिकित्सक हैं। डॉ. संदीप वर्ल्ड एकेडमी आॅफ अल्ट्रासोनिक पीजोइलेक्ट्रिक बोन सर्जरी (डब्ल्यूएयूपीएस), दक्षिण पूर्व एशिया के अध्यक्ष के साथ-साथ डब्ल्यूएयूपीएस, दक्षिण कोरिया और ग्लोबल इंप्लांटोलॉजी समिट, कैलिफोर्निया, यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य भी हैं। वर्तमान में डा. संदीप सहज डेन्टल केयर एंड एकेडमी में निदेशक के रूप में कार्यरत हंै। इसके साथ ही डा. संदीप एसएचयूएटीएस विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के डेंटल हेल्थ एंड साइंसेज के निदेशक भी हैं। डा. संदीप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यशालाओं में मुख्य वक्ता रहे हैं।
    इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देष्य नवीन दंत चिकित्सकों को बढ़ते मैक्सिलोफेशियल सर्जनों के बारे समझाना तथा क्लीनिकल क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था। जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा उपचार प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक लाइव डेमोनस्ट्रेशन एवं लेक्चर प्रस्तुत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के लिये जानवरों के जबड़े पर साइनस लिफ्ट हैंड्स-आॅन कार्यशाला आयोजित की गयी। इसके साथ ही वक्ता ने सभी प्रतिभागियों को इम्प्लांट प्लेसमेंट से पहले साइनस लिफ्ट के फायदों के बारे में भी बताया। डा. संदीप ने ओरल सर्जरी क्लीनिकल स्किल्स को सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की।
    इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल प्रदर्शन एवं ज्ञानवर्धक मंच प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button