गाजियाबाद। देश में अब तक हुए आम चुनावों के दौरान पहली बार प्रत्येक प्रत्याशी से नामांकन दाखिल करने के साथ उस शपथ पत्र को भी प्रत्याशी से पढ़वाकर वीडियो ग्राफी भी जिला निर्वाचन विभाग करा रहा है। यह शपथ पत्र नामांकन के प्रपत्रों के साथ लिखित रूप से प्रत्याशियों के हस्ताक्षरों के साथ दाखिल किए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि वीडियोग्राफी की यह प्रक्रिया साक्ष्य के रूप में निर्वाचन आयोग को अलग से भी भेजी जा रही है। वीडियोग्राफी कराए जा रहे इस शपथ पत्र की भाषा लगभग वैसी ही है जैसी विधायक एवं मंत्रियों को राज्यपाल द्वारा दिलाई जाती है। नामांकन दाखिल कर बाहर लौटे अधिकांश प्रत्याशियों ने मीडिया से हुई बातचीत में यही कहा कि उन्हें नामांकन दाखिल करने के साथ ही मंत्री पद ग्रहण करने का अहसास पहले ही दिन हो गया है।