लेटेस्टशहरस्वास्थ्य

भोजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी से ग्रसित 25 बच्चों को बांटा न्यूट्रिशन फूड

  • आरएचएएम व रोटरी क्लब ने टीबी से ग्रसित 25 बच्चों को लिया गोद
  • स्वास्थ्य मेले में पहुंचे बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह
    गाजियाबाद।
    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य भोजपुर में बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें आरएचएएम फाउंडेशन (रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन) और गाजियाबाद के छह रोटरी क्लबों ने पार्टिसिपेट किया। आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने अभियान के तहत टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटा। इसमें न्यूट्रिशन फूड जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के पैकेट बांटे गए । जबकि रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल ने टीबी के 25 और बच्चों को गोद लिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक शहर से टीबी जैसी गंभीर बीमारी का सफाया नहीं हो जाता है तब तक आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब अपना पूरा योगदान करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक कार्यो में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इससे पहले स्वास्थ्य मेले की शुरूआत बागपत के सांसद डा. सत्यपाल सिंह, मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच और डीएम राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी ब्लॉक पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है ताकि कई तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को समुचित इलाज मिल सके। इसी अभियान में आरएचएएम फाउंडेशन, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन, इंदिरापुरम गैलोर, हेरिटेज, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेंटर और दिल्ली आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैँ। देश को टीबी मुक्त बनाने में इन संस्थाओं का योगदान सराहनीय है। वहीं, सीएमओ भवतोष शंखधर ने भी आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के सहयोग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कई सालों से आरएचएएम और रोटरी क्लब एक मंच पर आकर स्वास्थ्य विभाग के साथ राष्ट्र सेवा में काम कर रहे हैं।
    आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डा. धीरज भार्गव ने कहा कि उनका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर देश व शहर को टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चल रहा है। उनके द्वारा टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया गया है। अब भोजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी से ग्रसित बच्चों को संतुलित आहार बांटा गया है और इसके साथ ही और बच्चों को गोद लिया गया है। डा. भार्गव ने कहा कि जब तक देश टीबी मुक्त नहीं हो जाता है उनका स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अभियान चलता रहेगा। डा. भार्गव ने कहा कि गाजियाबाद के समस्त ब्लाकों में 18 से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब की ओर से टीबी से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर न्यूट्रिशन फूड बांटा जा रहा है। हालांकि उन्होंने पहले से ही टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद ले रखा है। इसके अलावा कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेट और महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने में सहयोग करें और टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड देने में आरएचएएम व रोटरी क्लब से संपर्क करें। कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन के साथ रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की प्रेसिडेंट कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ प्रित विहार से रो वीटा गुप्ता, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट सारंग अग्रवाल, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेंट विशाल खंडेलवाल, रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रेणुका झा ने पार्टिसिपेट किया। उन्होंने आगामी समय में भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इसी तरह कार्य करने का आश्वासन दिया। गाजियाबाद के शहीद सुखदेव फाउंडेशन की ओर से समीर आनंद ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मेरठ अंजू जोधा, जिलाधिकारी आरके सिंह एसीएमओ डा. विश्राम सिंह, दिपाली गुप्ता, राघवेंद्र चौहान सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button