- भविष्य में आशा अपने स्मार्ट मोबाइल से भी कर सकेंगी यह काम
- बीसीपीएम को मिला प्रशिक्षण, बीसीपीएम देंगे आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग
हापुड़। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को योजना के तहत निशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। लाभार्थी को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जन सुविधा केंद्र पर प्रति कार्ड लगने वाला 30 रुपए का शुल्क भी माफ कर दिया है, लेकिन अभी भी कार्ड विहीन लाभार्थियों की संख्या काफी है। हालांकि आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केपी सिंह ने बताया – अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इसके अलावा भविष्य में आशा भी अपने स्मार्ट फोन के जरिए यह काम कर सकेंगी। नोडल अधिकारी ने बताया शत- प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जिन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के पास लैपटॉप है, वह सभी आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। लाभार्थी यदि चाहे तो सादे कागज पर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट भी उपलब्ध कराएंगे, अन्यथा लाभार्थी अपने मेल या व्हाट्स पर सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर बाजार में अपने मन मुताबिक भी प्रिंट करा सकेंगे। हालांकि सादे कागज पर लिया गया ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट भी उपचार प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है। बता दें कि जनपद में फिलहाल 92 सीएचओ तैनात हैं और इनमें से 75 के पास लैपटॉप और प्रिंटर की सुविधा उपलब्ध है। नोडल अधिकारी डा. केपी सिंह ने बताया नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने हाल में ही आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए बीसीपीएम की ट्रेनिंग कराई है। बीसीपीएम आशा कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण देंगे और फिर आशा भी अपने स्मार्ट फोन से फेस आईडी के जरिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड तैयार कर संबंधित को व्हाट्स एप के जरिए भेज सकेंगी।
हापुड़ जनपद प्रदेश में सातवें नंबर पर
आयुष्मान भारत योजना के जिला कोर्डिनेटर डा. मारूफ चौधरी ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के कुल 64,300 लाभार्थी परिवार हैं। परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनना जरूरी है। अब तक जनपद में 1,34000 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। करीब 51 प्रतिशत लाभार्थी कार्ड धारक हो गए हैं। उन्होंने बताया आयुष्मान कार्ड के मामले में हापुड़ जनपद पूरे प्रदेश में फिलहाल सातवें नंबर पर है।