गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद की नई टीम ने कार्यभार संभालते ही पहले कार्य दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह आठ बजे सबसे पहले लाइफ लाइन ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का आईएमए के नवनियुक्त अध्यक्ष अध्यक्ष डा. संदीप वार्ष्णेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। डा. एचएल शर्मा के नेतृत्व वे दिशा-निर्देशन में 25 डॉक्टर एवं वॉलिंटियर्स ने रक्तदान किया।
इसके बाद सुबह 9 बजे से गाजियाबाद ब्लड बैंक, मालीवाड़ा चौक पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के उद्घाटन के बाद डा. सार्थक केसरवानी के दिशा-निर्देशन में शिविर प्रारंभ हुआ एवं 22 लोगों ने रक्तदान किया। संतोष अस्पताल में डॉक्टर शलभ गुप्ता के निर्देशन में रक्तदान शिविर की शुरूआत हुई एवं 66 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए एवं फलाहार की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डा. संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि आईएमए गाजियाबाद हमेशा से ही समाज की मदद के लिए आगे रहता है। जब भी समाज को आईएमए गाजियाबाद की जरूरत होती है चाहे वह रक्तदान के रूप में या किसी भी सामाजिक कार्य के रूप में, हमेशा आईएमए गाजियाबाद मदद के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर आईएमए गाजियाबाद के सचिव डा. ज्ञानेंद्र मित्तल, डा. राजीव गोयल, डा. वानी पुरी रावत, डा. भावुक मित्तल, डा. नेहा पोद्दार, डा. प्रीति त्यागी, डा. वीके बत्रा, डा. सीमा वार्ष्णेय, डा. संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।