गाजियाबाद। शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उठते सवालों के बीच एसएसपी मुनीराज जी ने जनप्रतिनिधियों व उनके प्रतिनिधियों से अपने कैंप आफिस में बैठक की। बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया साथ उनसे बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर काबू पाने के लिए सुझाव भी मांगे। नगर विधायक अतुल के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वालो ने बताया कि एसएसपी को बताया गया कि बाजार में कई स्थान ऐसे हैं जहां अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति रहती है, दूसरा थानों की पुलिस द्वारा फरियादियों को थाने में बैठाकर उनका उत्पीड़न किया जाता है। इस एसएसपी ने आश्वासन दिया कि ऐसी शिकायतें दोबारा नहीं मिलेंगी। सांसद अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि गुलशन भांभरी ने मुरादनगर पाइपलाइन रोड पर अतिक्रमण आदि की कई समस्याएं बतार्इं। मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने भी कई मुद्दे रखे। एसएसपी ने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में बाजारों में भीड़ रहेगी, पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए पुलिस का सहयोग करना सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र के रूप में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।