गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष की भांति ध्वजारोहण किया। किन्तु इस वर्ष का ध्वजारोहण कुछ विशेष था क्योंकि राष्ट्र ध्वज फहराने का जिम्मा युवा नेतृत्व को सौंपा गया। गत वर्ष की स्कूल टॉपर व हैडगर्ल दूर्वा अरोरा व हैडबॉए हर्षित चौधरी को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देष्य युवाओं को नेतृत्व की ओर अग्रसरित करना था ताकि वे आने वाले कल में देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। छात्रों के अनुसार, ये दिन उनके जीवन के अविस्मरणीय दिनों में से एक होगा, जब उन्हें अपने ही स्कूल के मंच पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य व गौरव मिला। इस इस अवसर पर स्कूल की हेड टीचर सुश्रीसुसनहोम्स ने कहा कि आज स्कूल ने एक नई शुरुआत की है, हमें प्रण करना होगा कि हम अपने छात्रों में नेतृत्व के गुणों का निरन्तर विकास करते रहें। स्कूल के निदेशक डॉ. अरुणाभ सिंह के शब्दों में, आजादी के आन्दोलन में युवा क्रान्तिकारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज एक बार फिर देश के विकास में युवाओं की अग्रणी भ्ूामिका निभाने की महती आवश्यकता है और बहुत हद तक ये जिम्मेदारी शिक्षा संस्थाओं पर है कि वो देशहित में छात्रों को नेतृत्व के कर्तव्यों से परिचित कराएं। प्रशासनिक निदेशक केपी सिंह के अनुसार आजादी की हीरक जयन्ती पर हर स्कूल ये शपथ लें कि वो किशोरों एक अच्छे नागरिक व अच्छे नायक के गुणों को विकसित करें, देश विकास के यज्ञ में यह उनकी श्रेष्ठ आहुति होगी।