गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में स्कूल आफ इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी द्वारा नेशनल सेमिनार 2022 का आयोजन किया गया। एप्लीकेशन आफ डेटा साइंस इन ई गवर्नेंस विषय पर आयोजित सेमिनार का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. नायक (एडवाइजर आईआईबी एम ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन, पूर्व प्रेजिडेंट, सीएसआई) का स्वागत कर किया गया । बाद में डॉ. गगन वार्ष्णेय (चेयरपर्सन स्कूल आॅफ आईटी) द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया। प्रथम सत्र के वक्ता में डॉ. सम्बत पार्था सारथी (फाउंडर डायरेक्टर डेटाएवर कंसल्टिंग) एवं चंद्र एस. सामवेदुला (सीनियर प्रोग्राम मैनेजर एरिकसन ग्लोबल सर्विसेज) रहे। जिनके द्वार इम्पोर्टेंस आॅफ ई गवर्नेंस एंड डेटा साइंस एप्लीकेशन इन हेल्थ केयर एग्रीकल्चर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने डेटा साइंस के महत्व को बताते हुए ई-गवर्नेंस में उसकी उपयोगिता को बताया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के वक्ता कमलेश कुमार (टैक्नोलॉजी आर्किटेक्ट एक्सेंचर सर्विसेज प्राइवेट लि.) रहे। इनके द्वारा सत्र के विषय यूज आॅफ क्लाउड टैक्नोलॉजी इन डेटा साइंस पर चर्चा की गई। उन्होंने क्लाउड टैक्नोलॉजी के साथ डेटा साइंस के महत्व को बताते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में देश विदेश से 250 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी वक्ताओं द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश रोशन (अस्सिटेंट प्रोफेसर, स्कूल आॅफ आईटी) द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन नीरू सक्सेना (अस्सिटेंट प्रोफेसर, स्कूल आॅफ आईटी) द्वारा लोगों का धन्यवाद कर किया गया।