गाजियाबाद। 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निपटारे के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद का निस्तारण हो सके इसके लिए जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रेस कान्फ्रेंस की और इस संबंध में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में प्रत्येक जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामलों के निस्तारण के लिए बीस पीठ बैठेंगी। इनके अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बार लगभग ढाई लाख मामलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। 35 से 40 हजार मामले विभिन्न कोर्ट के व दो लाख से अधिक मामले शमनीय, ट्रैफिक, मोटर दुर्घटना, शासन स्तर के विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय लोक अदालत के जिला नोडल अधिकारी रामचन्द्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रुंगटा मौजूद रहीं।