देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वार्ड नंबर 59 गुजराड़ा में चलाए जा रहे सामाजिक संगठन नव जनचेतना के नए केंद्र जन चेतना केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों की आवाजाही पुरजोर तरीके से शुरू हो गई है। केन्द्र में नियमित रूप से 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिक आते हैं और पेड़ों की छांव के बीच धूप में बैठकर आपस में विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। वरिष्ठ नागरिक एक दूसरे के साथ अपने पुराने अनुभव भी साझा करते हैं। दो पल सुकून के बिताने वाले वरिष्ठ नागरिकों को यह केन्द्र काफी भा रहा है। चाय की चुस्कियों और मूंफफली का सेवन करते इन वरिष्ठ नागरिकों को एकांकी का अहसास ही नहीं होता है। ये वरिष्ठ नागरिक पूरी ऊर्जा के साथ फिर से देश के नवनिर्माण के बारे में मंत्रणा करते हैं और अपने जीवन को आनंदमय बना रहे हैं। केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन के लिए कई और साधन भी जुटाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का केन्द्र से लगाव भी बढ़ रहा है और वे अपने घरों से फूलों के कुछ पौधे लाकर जन चेतना केंद्र के परिसर में पौधरोपण भी करते हैं। हालांकि जनचेतना केन्द्र में पहले से ही काफी बागवानी है लेकिन वरिष्ठ नागरिक फूलों की कई प्रजातियों के पौध लेकर यहां उन्हें अपने हाथों से लगा रहे हैं। आने वाले समय में यहां की फुलवारी चारों तरफ अपनी खुशबू और रौनक बिखेरेगी। आम, अमरूद, चकरोता, सांगवान आदि के लगभग डेढ़ दर्जन पेड़ समस्त वातावरण को हराभरा कर रहे हैं और हरियाली की छठा बिखेर रहे हैं। ऐसे वातावरण में वरिष्ठ नागरिकों की कोलाहल से वातावरण और भी रमणीक हो जाता है। केन्द्र संचालक कमल सेखरी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी, फिलहाल हिन्दी और अंग्रेजी के अखबार नियमित रूप से केन्द्र में आते हैं जिन्हें वरिष्ठ नागरिक भीनी-भीनी धूप में कुर्सियों पर बैठकर आराम से पढ़ते हैं और देश-दुनिया की खबरों से रू-ब-रू हो रहे हैं।