लेटेस्टशहर

आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में मॉडल यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस का समापन

गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस के परिसर में दो दिनी मॉडल यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम को सात सत्रों में विभाजित किया गया था जिसमें वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ), आल इंडिया पोलिटिकल पार्टीज मीट (एआईपीपीएम), यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रेफूजीज (यूएन एचआरसी), यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (यूएनजीए), लोकसभा, मार्बल बनाम डीसी, एवं इंटरनेशनल प्रेस प्रमुखत: रहे। कार्यक्रम के सभी सत्रों पर चर्चा सुबह से ही प्रारम्भ हो गयी। जिसमें विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व के अलग अलग देशों का प्रतिनिधित्व किया गया। इसके अंतर्गत दूसरे दिन भी प्रतिनिधियों ने अपने – अपने देश की समस्याओं को रखा तथा अन्य देशों की समस्याओं पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक अतुल गर्ग रहे। इनके द्वारा उपस्थित जनों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह का मंच विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है। जिससे वे और देशों में चल रहे मुद्दों को समझते हैं, और उन पर अपनी राय देकर अपने ज्ञान का विस्तार करते हैं। इस तरह का मंच विद्यार्थियों में एक आत्मविश्वास भी लाता है। जो भविष्य में उनके विकास में सहायक होगा। अतिथियों ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के विकास के लिए होते रहना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ) राकेश छारिया, एग्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर सीए विदुर छारिया एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा विजित छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन निधि शर्मा द्वारा उपस्थिन जनों का धन्यवाद कर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button