गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में एमसीए विभाग द्वारा फ्रेशकोज-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमसीए के सीनियर छात्रों ने नवागत छात्रों का खुले दिल से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में सीनियर-जूनियर छात्रों की जुगलबंदी ने समां बाँध दिया। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे से अपने अनुभव साझा किए तथा एक दूसरे के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा भी दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. ए. गर्ग ने दीप प्रज्जवलित करके अपने आशीर्वचनों के साथ किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन मनुष्य के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है, इसमें हम जो कुछ भी सीखते हैं, वह जीवन पर्यन्त हमारे लिए उपयोगी होता है। व्यवसाय केंद्रित पाठ्यक्रमों में प्राप्त शिक्षा आपके अग्रिम वर्षों का निर्धारण करेगा। समय, संयम, स्वास्थ व शिक्षा के प्रति सदैव सजग व उत्तरदायी बने। संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. गोयल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सीनियर व जूनियर छात्रों को एक दूसरे को जानने व समझने में सहायता मिलती है।
एकल और समूह नृत्यों के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के जोश ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसमें नृत्य, गायन आदि प्रस्तुतियां रहीं। प्रो. प्रशांत अग्रवाल (एसोसिएट हेड डीएसडीसी) ने बताया कि विशाक त्यागी को मिस्टर फ्रेशर और तृप्ति तोमर को मिस फ्रेशर चुना गया। मिस्टर टेलेंटेड विशाल कुमार व मिस टेलेंटेड रिया खुराना को चुना गया।
एमसीए विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सीनियर छात्रों का कर्तव्य है कि अपने जूनियर्स को प्यार सद्भाव व सहयोग दें तथा जूनियर छात्र अपने सीनियर्स का सम्मान करते हुए उनसे सद्गुणों को सींखें। आज का समय टैक्नॉलजी का है। टैक्नोलॉजी शीघ्रता से बदलती जा रही है। सीनियर और जूनियर छात्र एक दूसरे से जुड़कर टैक्नोलॉजी से जुड़ी हर जटिलता को सीखें। इस अवसर पर सभी डींस, एचओडी के साथ-साथ प्रो. आरएन पांडा, प्रो. अमित गोयल, डॉ संगीता अरोड़ा, डॉ. शशांक भारद्वाज, डॉ. अमित गुप्ता, प्रो. अंकित वर्मा, प्रो. नीलम रावत, प्रो. विदुषी, प्रो. दिव्या सिंघल, प्रो. श्वेता सिंह, प्रो. कोमल सालगोत्रा, सुजीत प्रताप सिंह और दीपक सिरस्वाल आदि उपस्थित रहे।