गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन के शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर प्रखरता से आवाज उठाने और प्रदेश के अभिभावकों को एकजुट करने की रणनीति पर मीटिंग आयोजित की गई। लगभग 3 घंटे चली कोर कमेटी की मीटिंग में अहम निर्णय लिये गये। अभिभावकों,छात्र-छत्राओं के हितों की रक्षा करने, निजी स्कूलों की मनमानियों पर रोक, शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण पर रोक, प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने, प्रदेश के निजी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लगाने, प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत चयनित बच्चों के एडमिसीन सुनिश्चित करने, 5 जून को वृक्षारोपण दिवस पर पौधे लगाने, प्रदेश के अभिभावकों को बड़े स्तर पर एकजुट करने, प्रदेश के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने एवं शिक्षा के मुद्दे पर सरकार के निरन्तर उदासीन रवैये पर आंदोलनों की गति बढ़ाने एवं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर संस्था का विस्तार करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। मीटिंग में सीमा त्यागी, मनोज शर्मा, अनिल सिंह, डा. राजीव , यशपाल भाटी , नवीन राठौर, जसवीर रावत, संदीप शर्मा, नरेश कसाना, अमित चौधरी, पारस चौधरी, कौशल ठाकुर, कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।