गाजियाबाद। जिले की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम हो गया। लोनी नगर पालिका की चेयरपर्सन रंजीता धामा एवं उनके पति एवं पूर्व पालिका चेयरमैन मनोज धामा रालोद में शामिल हो गए। रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी एवं डा. यशवीर सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दोनों का रालोद में आने पर स्वागत किया। रंजीता धामा और मनोज धामा के रालोद में शामिल होने के बाद से एक बात तो साफ हो गई है कि लोनी की राजनीति में बड़ा होने वाला है। नवंबर माह में नगर पालिका के चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में रंजीता धामा व उनके पति मनोज धामा का रालोद में शामिल होना इस बात के संकेत दे गया कि चुनाव में वे दमदार तरीके से उतरेंगे। रालोद का सपा के साथ गठबंधन है। लोनी में सपा के कई कद्दावर नेता भी हैं, इनमें पूर्व विधायक हाजी जाकिर भी हैं। दूसरी सबसे बड़ी बात यह भी है कि लोनी में पालिका चेयरमैन के लिए रालोद की मजबूत दावेदारी होगी, सपा को हो सकता है कि यह सीट रालोद को ही देनी पड़े। विधानसभा चुनाव में भी रालोद के खाते में ही लोनी और मोदीनगर व मुरादनगर सीट गई थीं। यह बात अलग है कि जिले में सपा-रालोद का सूपड़ा साफ हो गया था। लेकिन लोनी में रंजीता धामा निर्दलीय चुनाव लड़कर जहां विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कड़ी टक्कर दी थी वहीं रालोद के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया भी चुनाव हार गए थे। अब हालात इतर हैं। लोनी में रालोद एक बार फिर से जाट-मुस्लिम गठजोड़ को ध्यान में रखते हुए अपने पासे फेंक रही है ताकि सत्तारूढ़ भाजपा का रास्ता रोका जा सके। वैसे रंजीता धामा ने भाजपा के टिकट पर ही पालिका का चुनाव लड़ा था जिन्हें उन्हें भारी वोटों से जीत मिली थी। मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुजर्र और मनोज धामा के बीच चल रहे विवाद के बाद से रंजीता धामा ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से रुष्ट होकर भाजपा प्रत्याशी के सामने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़कर अपनी ताकत का अहसास करा दिया था। भाजपा को छोड़ने के बाद रंजीता धामा और मनोज धामा नए घर की तलाश में थे जो अब जाकर पूरी हो गई है। प्रेस कान्फ्रेंस में रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रंजीता धामा प्रतिभावान हैं, इनके आने से पूरे जिले में संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम रही है। भाजपा के शासन में शिक्षा का बंटाधार हो चुका है। उन्होंने कहा कि रालोद शीघ्र ही शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। रालोद के महासचिव डा. यशवीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने किसानों का बकाया भुगतान ब्याज सहित करने की मांग की। रालोद में शामिल हुए मनोज धामा ने कहा कि वे अपने पुराने घर लौट आए हैं। आज ऐसा लग रहा है कि वे किसी कैद से आजाद हुए हैं। रंजीता धामा ने कहा कि उनके खून में रालोद का खून बहता है। उनके पिता भी रालोद से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगा वे उसे पूरी ईमानदरी से निभाने का काम करेंगी। रंजीता धामा व मनोज धामा के साथ लोनी नगर पालिका परिषद के दर्जनभर सभासद भी रालोद में शामिल हुए। मनोज धामा ने कहा कि एक बड़ी जनसभा लोनी में शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसको पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। उस सभा में रालोद में लोनी से बड़ी संख्या में दूसरे दलों के लोग रालोद में शामिल होंगे।
इस मौके सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, चौधरी मनवीर सिंह, सुरेश मलिक, इंदरजीत सिंह टीटू, रविंद्र चौहान, हिमांशु नागर आॅडी त्यागी, रेखा चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, डा. अजय चौधरी, राहुल चौधरी खानपुर, रॉकी चौधरी, भूपेंद्र बॉबी, शुबांधु कौशिक, कमल जाटव, कुलदीप चौधरी, नीरज नबीपुर, सुशील तेवतिया, हिमांशु तेवतिया, लोकेश चौधरी, योगेंद्र पतला, रामभरोसे लाल मोरिया, विनीत चौधरी, वरुण दहिया, ओमपाल राणा, रैनिश तोमर, रवि हरित, जीतेंद्र मोनू, संजय सागवान, अरुण दहिया, प्रदीप त्यागी, सामंत सेखरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह एडवोकेट ने किया।