- केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह करेेंगे मेला का शुभारंभ
- कश्मीर की शाल, पंजाब की जूतियां व फुलकारी, गुजरात का हस्तकला का सामान होंगे आकर्षण का केन्द्र
गाजियाबाद। लायंस क्लब एकता द्वारा 21वां शिल्पग्राम मेला दस अक्टूबर से आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों व क्या-क्या मेले के आकर्षण के बारे में लायंस क्लब एकता की गुरी जनमेजा, रश्मि अग्रवाल, बीना चौधरी, सुनीता गोयल, अनिता तलवार, इन्दु सिंघल, नीना मदान, मोनिका गर्ग, पूनम गर्ग ने प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि शिल्पग्राम मेले में विभिन्न प्रांतों एवं विभिन्न हस्तकलाकारों के स्टाल्स लगाए जाएंगे। उनकी कारीगरी को प्रोत्साहन दिया जाएगा। हर साल की तरह इस मेले में शिल्प और हस्तकला का उत्कृष्ट संगम होने जा रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण कश्मीर की शॉल, पंजाब की जूतियां और फुलकारी, गुजराती की हस्तकला का सामान, राजस्थान का खाना, लखनऊ की चिकनकारी, भदोई के कारपेट, सहरनपुर का फर्नीचर, बंगाल की तात की साड़ियां, बनारस व आंध्रा की साड़ियां, कर्नाटक के खिलौने, मणिपुर के फ्लावर और विभिन्न प्रकार का हैंडीक्राफ्ट का सामान, दिवाली का सामान का भी समायोजन होगा। प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में मेरी आवाज ही मेरी पहचान है। इस पर एक गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। मेले में बेबी शो, डांस चित्रकला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी बच्चों का उत्साह बढ़ाएगी।