नई दिल्ली। कांग्रेस से अलग होकर गुलाम नबी आजाद ने आखिरकर अपनी पार्टी बना ही ली। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। हम राजनीतिक दलों की नीतियों का विरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में आजाद शब्द से मतलब उनका नाम नहीं बल्कि स्वतंत्र है। यानी उनकी पार्टी पूरी तरह स्वतंत्रत लोकतांत्रिक पार्टी होगी जो जम्मू व कश्मीर के लोगों से जुड़ी होगी। आजाद ने पार्टी का नाम घोषित करने के बाद पत्रकारों के समक्ष पार्टी के झंडे को भी लहराया। जम्मू हवाई अड्डे से आजाद सीधे गांधी नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। अपने आवास के बाहर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आजाद ने कहा कि मैं यहां पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने लिए आया हूं।
आजाद को जम्मू कश्मीर से पंद्रह हजार से अधिक लोगों ने पार्टी के नाम के सुझाव दिए थे। हालांकि वह पार्टी के नाम पर दिल्ली में विचार विमर्श कर चुके हैं लेकिन फाइनल करने के लिए उन्होंने जम्मू कश्मीर के नेताओं से भी विस्तार से चर्चा की। सितंबर माह में गुलाम नबी आजाद का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले कांग्रेस छोड़ने के बाद चार सितंबर को जम्मू कश्मीर आए थे। रैलियां की और चार सौ से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की थी।