- रोजगार मेले में 1185 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
गाजियाबाद। जिला प्रशासन द्वारा मेरठ रोड स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सांसद वीके सिंह ने रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में 1185 युवक-युवतियों को नौकरियां मिलीं। नौकरियां पाकर खुशी से अभ्यर्थी झूम उठे। मेले में 28 सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। शेष युवक-युवतियों को नौकरी के लिए फिर से प्रयास करने होंगे। जिला सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले के मुख्य अतिथि सांसद वी.के. सिंह ने दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदर्शन न्यूज के एमडी सुरेश चौहाण, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा रिनाउन्ड ग्रुप आफ इंडस्ट्री की चेयरमैन डा. अवंतिका शर्मा थीं।
इस अवसर पर सांसद वीके सिंह ने युवक-युवतियों को समय के साथ-साथ निरन्तर आगे बढ़ते रहने तथा भविष्य में कठिन मेहनत करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को अपने ज्ञान को समाज सेवार्थ तथा समाज के विकास के लिए समर्पित करने को कहा। उन्होनें केन्द्र तथा राज्य सरकार के रोजगार के क्षेत्र में निरन्तर किये गये प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि रोजगार शासन की प्राथमिकता में है। यह वृहद रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए एक सकारात्मक प्रयास है। आगे भी इसी प्रकार के रोजगार मेले लगाये जायेंगे। उन्होंने उन छात्रों को निराश न हाने की सलाह दी, जिनका चयन इस मेले में नहीं हो पाया। उन्हें आगे भी प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन डा. राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बताया कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा एवं रोजगार मिले। इस अवसर पर जिला रोजगार साहयता अधिकारी एसके. सिंह ने बताया कि कुल 35 कम्पनियों ने रोजगार मेले में भाग लिया। कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओ की योग्यता के अनुसार साक्षात्कार लिया और 1185 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।