

गाजियाबाद। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के मुरादनगर गाजियाबाद कैम्पस के आईटीएस कालेज आफ फार्मेसी विभाग के छात्रों ने इस वर्ष डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के वार्षिक परिणामों पर अपना आधिपत्य लगातार बना रखा है। इस सत्र के परीक्षा परिणाम में आईटीएस संस्थान के बी-फार्म के छात्रों में तणवी ने 9.45 सीजीपेए तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक एवं शिल्पी सक्सेना ने 9.39 प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त करते हुए कालेज एवं गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है।
छात्र-छात्राओं को इस स्तर पर पहुंचाने में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आरपी चढ्डा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आरपी चढ्डा के दिशा निर्देश एवं उपयुक्त अनुसंधान व्यवस्थाओं को छात्रों के लिए उपलब्ध कराने से कालेज के छात्र-छात्राओं को बहुत सहयोग मिला। अव्वल आये छात्रों ने कॉलेज प्रंबधन की सराहना करते हुए कहा कि आईटीएस कॉलेज ने उत्तम श्रेणी की शिक्षा एवं प्रशिक्षण उन्हें प्रदान की है।
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनन्दी बेन पटेल ने छात्रों को मेडल एवं डिग्री से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर विनीत कंसल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. एस सदीश कुमार ने छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।