गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज में बायोटैक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक एल्युमिनाई लेक्चर श्रृंखला का आयोजन किया गया। आईटीएस बायोटैक्नोलोजी की एल्युमिनाई लेक्चर श्रृंखला का आंचल मलिक ने वेबिनार प्रस्तुत किया। इस वेबिनार में आईटीएस बायोटैक्नोलॉजी विभाग के सभी छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया। वर्तमान में आंचल मलिक यूनिवर्सिटी आॅफ लीड्स यूके में पीएचडी स्कालर है। आंचल यूरोप के बहुत प्रमुख और प्रतिष्ठित कार्यक्रम की टीम में सदस्य हैं।
आंचल मलिक स्ट्रक्चर एवं बायोफिजिक विषय में शोधकर्ता है।
आंचल मलिक ने छात्रों को विभिन्न भारतीय एवं विदेशी विश्वविद्यालय में पीएचडी कार्यक्रम एवं छात्रवृत्ति प्रक्रियाओं से अवगत कराया। वेबिनार के दौरान उन्होंने जैव वैज्ञानिक क्षेत्र की आगामी विशेषताओं के महत्व में जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र में भारतीय एवं विदेश दोनों में कैरियर के पहलुओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही वक्ता आंचल मलिक ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया तथा अपने दैनिक जीवन के अनुभव को साझा किया। अंत में कार्यक्रम की वक्ता आंचल मलिक ने इस शैक्षिक अंतरराष्ट्रीय इंटरैक्टिव सत्र के लिए आईटीएस- दी एजूकेशन ग्रूप के चेयरमैन आरपी चढ्डा को धन्यवाद दिया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-दी एजूकेशन ग्रूप के चेयरमैन आरपी चढ्डा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चढ्डा को धन्यवाद दिया जो कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये इस तरह के वेबिनार एवं कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहते हैं और शिक्षा एवं छात्रों के सफल भविष्य बनाने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं। साथ ही साथ सभी छात्रों एवं प्रतिभागियों ने इस सफल वेबिनार के आयोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया।