गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में दो दिवसीय इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग तकनीकों पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
यह सम्मेलन आईईईई यूपी सेक्शन द्वारा तकनीकी रूप से सह-प्रायोजित था और उसका अहम उद्देश्य प्रमुख अकादमिक वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और शोध विद्वानों को इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग तकनीकों के क्षेत्र में सभी मुद्दों और चुनौतियों पर शोध निष्कर्षों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर हुई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अनुसंधान के क्षेत्र में सभी शोधकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की तथा छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग ने अपने भाषण में सभी मेहमानों का स्वागत किया और वर्तमान उद्योग में उपयोग की जाने वाली इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग तकनीकों के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित किया। डॉ. आदेश कुमार पांडे, डीन आईटीएस ने भी एआई और इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग तकनीकों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। डा. गौरव गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक / वैज्ञानिक-ई, (साइबर कानून और ई- सुरक्षा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय,भारत सरकार, अभिषेक गुप्ता सीआईओ, डिश टीवी, एवं संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
धन्यवाद प्रस्ताव कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. जितेंद्र सेठ, प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया। कुल मिलाकर, आईसीआईसीटी-22 को भारत सहित अन्य देशों से अच्छी गुणवत्ता वाले रिसर्च पेपर्स के लिए भारी प्रतिक्रिया मिली। रिसर्च पेपर्स आईईईई पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे और स्कोपस में अनुक्रमण के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।