गाजियाबाद। आरकेजीआईटी गाजियाबाद के एमबीए विभाग ने, गाजियाबाद प्रबंधन संघ के साथ मिलकर शोध 2022-23 ( इंटर इंस्टीट्यूट पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता) का आयोजन किया। आरकेजीआईटी में इसका आयोजन लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता का विषय “माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज: ट्रजेक्टरीज एंड पैराडाइम्स आफ सस्टेनेबल बिजनेस रहा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आरकेजीआईटी समूह के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, सलाहकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ. डीके चौहान, निदेशक डा. बीसी शर्मा और एचओडी एमबीए डॉ. विभूति त्यागी व गाजियाबाद प्रबंधन संघ के कार्यकारी निदेशक विनय गुप्ता द्वारा किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉ. के.के. गोयल, निदेशक (एमएसएमई एवं स्टार्ट-अप्स) ने प्रतिभागियों को मोटिवेट किया व छात्रों को प्रबंधन से संबन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारीयां दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्टूडेंट्स की क्षमता को विकसित करते हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और एमबीए संस्थानों की कुल 50 टीमों ने भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबल मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी जैसे विभिन्न विषयों पर पेपर प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित और उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन डा. शिवानी त्यागी के संरक्षण में किया गया। डॉ. शिखा मित्तल, डॉ. ऋचा शुक्ला तथा बाकि सभी फैकल्टीज ने भी प्रोग्राम के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया। कालेज के सभी उच्च अधिकारियों ने डिपार्टमेंट के कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।