- नवागत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी बेजोड़ प्रस्तुति
- समय, संयम, स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति सदैव सजग एवं उत्तरदायी बने छात्र: मनोज गोयल
- अंजनेय जायसवाल मिस्टर फ्रेशर व आराधना त्रिपाठी मिस फ्रेशर बने
गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस में एक से 26 नवम्बर तक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फ्रेशकोज-22 को मनाकर इंडक्शन कार्यक्रम का शानदार समापन किया गया। इस कार्यक्रम में बी. टेक. प्रथम वर्ष के नवागत छात्रों का बी. टेक. द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने एक दूसरे से अपने अनुभव व विचार साझा किए तथा परस्पर सहयोग के लिए तत्पर रहने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग, संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल, डीन (बी. टेक. प्रथम वर्ष) डा. शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं एसोसियेट डीन (बी. टेक. प्रथम वर्ष) डा. सी. एम. बत्रा ने अपनी शुभकामनाओं के साथ किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. ए गर्ग ने कहा कि छात्र जीवन मानव-जीवन का सबसे अहम सोपान होता है, इस अवधि में हम जो भी सीखते हैं, वह जीवन पर्यन्त हमारे साथ बना रहता है। अत: शिक्षार्थी के रूप में सदैव सद्गुण, सदाचार, नवाचार एवं मानवीय मूल्यों के विकास में प्रयत्नशील रहें, जिससे स्वयं, परिवार, समाज एवं राष्ट्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मनोज गोयल ने कहा कि समय, संयम, स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति सदैव सजग एवं उत्तरदायी बने। उन्होंने छात्रों को परस्पर सम्मान करने की भी प्रेरणा दी। नवागत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में बी. टेक. प्रथम वर्ष के अंजनेय जायसवाल को मिस्टर फ्रेशर व छात्रा आराधना त्रिपाठी को मिस फ्रेशर चयनित किया गया। बेस्ट टैलेंट के लिए खुशी साक्या, निवया त्यागी एवं जगदीप सिंह को चयनित किया गया। बी. टेक. द्वितीय वर्ष के छात्र ईरा नफीज व हर्षित द्विवेदी को बेस्ट एंकर चुना गया।