गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैम्पस में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर के शिक्षकों का शिक्षा क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना एवं उन शिक्षकों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और शिक्षा के माध्यम से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि छात्र/ छात्राओं के जीवन को भी समृद्ध किया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल मेंबर विदुर छारिया, मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार यादव (पूर्व भारतीय सेना अधिकारी, परमवीर चक्र ), विशिष्ठ अतिथि एमके सेठ (पूर्व चीफ जनरल मैनेजर बीएसएनएल) एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के 70 से अधिक विद्यालयों से लगभग 250 से अधिक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित रहे। सभी को उनकी प्रतिबद्धता एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को सम्बोधित कर अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पलों को साझा किया गया। साथ ही लक्ष्य की महत्ता को बताया और कहा कि सभी को अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने का सम्पूर्ण प्रयास करना चाहिए।
संस्थान के निदेशक द्वारा शिक्षक के कर्तव्य एवं उसकी जिम्मेदारियों को बताते हुए सदैव एक आदर्श शिक्षक के कर्तव्य का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संध्या शर्मा एवं प्रो. खुर्शीद आलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो. अनुराधा भारद्वाज द्वारा उपस्थित किया गया।